तुम्हारी हर एक बात बेवफाई की कहानी है,
लेकिन तेरी हर एक साँस मेरी जिंदगी की निशानी है,
तुम आज तक समझ नहीं पाये मेरे इस प्यार को,
मेरे आँसू भी तुम्हारे लिए सिर्फ पानी है..॥
बेदरदों की दुनिया मे सुकून चाह राहा हूँ,
जिनकी आंखे नम है उनसे मुस्कान मांग राहा हूँ.
ना मिले बेवफावों की महफ़िल मुझे खुदा,
मै तो वफ़ा की तनहाई मांग राहा हूँ..
ना राह मालूम है, और ना ही मंजिल का पता,
जिये जा राहा तेरी यादों में इसमें मेरी क्या खता,
तुम्हें पाना अब शायद मुमकिन नहीं,
पर तेरे बिना जी नहीं सकता तुझे क्या पता।