उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता,
उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता,
मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता
लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता.
उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता,
उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता,
मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता
लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता.
दिल को ऐसा दर्द मिला… जिसकी दवा नहीं,
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई शिकवा नहीं,
और कितने अश्क बहाऊँ अब उस के लिए,
जिसको खुदा ने मेरी किस्मत में लिखा ही नहीं।
मेरे प्यार में क्या कमी थी जो तूने मुझे भुला दिया,
दो पल की ख़ुशी देके जिन्दगी भर के लिये रुला दिया
ना रहूँ इस दुनिया में ,तो भी तेरा प्यार साथ लेके जाऊंगा,
तुम्हारी याद को ,तेरा प्यार समझ कर, मर के भी अपनाऊंगा.,
ना छोड़े कभी आपको खुशियों का दामन,
तू हमेशा खुश रहे यही दुवा हैं सनम,
भले हि आज बेगाने हैं तुम्हारी ज़माने में,
कल तुम्हारे आशिक थे आज हैं बेनाम,