तू चाहे रहे मुझसे नाराज,
मै हर पल तेरी फिक्र करूँ,
बातों में तो सब करते हैं,
मैं दुवाओं में तेरा जिक्र करूँ।
Related Shayari
-
जिन जख्मो से खून नहीं निकलता
जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना,
वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है। -
कद बढ़ा नहीं करते
कद बढ़ा नहीं करते, ऐड़ियां उठाने से
ऊंचाईया तो मिलती हैं, सर झुकाने से। -
क्यू किसी से इतना प्यार करते हैं
क्यू किसी से इतना प्यार करते हैं यार,
एक लड़की के लिये अपनी जिंदगी बेकार करते हैं यार। -
अजीब दस्तूर है मोहब्बत का
Aajib Dastur Hai, Mohabbat Ka,
Ruth Koi Jata Hai, Toot Koi Jata Hai. -
Raindrops and the sound of your laughter
“Raindrops and the sound of your laughter, Fireflies and your twinkling eyes,
Everything reminds me of you, bitter truths and comforting lies!”