The more you Go Through,
the Less you CARE –
One is Life, Other is PAIN!
Related Shayari
-
दिल को ऐसा दर्द मिला
दिल को ऐसा दर्द मिला… जिसकी दवा नहीं,
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई शिकवा नहीं,
और कितने अश्क बहाऊँ अब उस के लिए,
जिसको खुदा ने मेरी किस्मत में लिखा ही नहीं। -
Dil Tuta Shayri, Tute Dil Ki Shayri In Hindi {Broken Heart}
-
मेरे प्यार में क्या कमी थी
मेरे प्यार में क्या कमी थी जो तूने मुझे भुला दिया,
दो पल की ख़ुशी देके जिन्दगी भर के लिये रुला दिया -
ना रहूँ इस दुनिया में
ना रहूँ इस दुनिया में ,तो भी तेरा प्यार साथ लेके जाऊंगा,
तुम्हारी याद को ,तेरा प्यार समझ कर, मर के भी अपनाऊंगा., -
ना छोड़े कभी आपको
ना छोड़े कभी आपको खुशियों का दामन,
तू हमेशा खुश रहे यही दुवा हैं सनम,
भले हि आज बेगाने हैं तुम्हारी ज़माने में,
कल तुम्हारे आशिक थे आज हैं बेनाम,