मैं नेता हूँ – Rajniti Shayari

मैं नेता हूँ, मुझसे ऐसे ऐसे वक्तव्य दिलवाये गए,
कहा गया, कोई बखेड़ा हो तो कह देना
मेरी बात के गलत अर्थ लगाए गये।

चाय की चाह ने

chai ki chah ne

किसी पर इतना प्यार इस जन्म में आया है,चाय की चाह ने मुझे इस कदर दीवाना बनाया है। Ravindra Sudan

डायरी मे शायरी

jo likh na saka tha dairy me shayari

जो ना लिख सका था डायरी में
सब लिख डाला शायरी में
ना वो जीते ना मैं हारा,
खेल ख़त्म हुआ बराबरी में।।

लोग कहते हैं

log kahte hai

लोग कहते हैं तेरे जीवन में तन्हाई बहुत हैं,
कैसे उन्हें बताएं ठोकरे हमने खाई बहुत हैं..

राज की बात

raaj ki baat

एक राज की बात बताता है,आप सबको ये बंदा,
जब मैं मरा नहीं था,तब मैं जिन्दा था ….

कौन मुझसे लडेगा

maut par hindi shayari

अब कौन मुझसे लडेगा,
किस किस से हिसाब चुकता किया जाए,
अब थक चूका हूँ मैं भी,मौत आती है तो आ जाए .,

शायरों की बस्ती

shayaro ki basti

बहुतो को हंसाया ,बहुतो को रुलाया,
पर जिया अपनी मस्ती में,
आ गया हूँ मैं भी अब तो,शायरों की बस्ती में ….

मौत पर हिंदी शायरी

maut par hindi shayari

जल रहे थे, जिन्दा मुर्दे, कुछ कब्र में कुछ शमशान में,
क्योंकि हमारी शख्सियत ही ऐसी थी,
जिए शान में, मरे तो शान में।