स्मार्ट नहीं है तो क्या हुआ,
TRY तो मार ही सकते है, ना !
Related Shayari
-
मै प्यार करता हूँ तो सिद्दत से
मै प्यार करता हूँ तो सिद्दत से,
नफरत करता हूँ तो सिद्दत से,
क्यूंकि अपने को तो साला
नाटक करना ही नहीं आता. -
लोग कहते है प्यार दिल से होता है
लोग कहते है प्यार दिल से होता है,
मगर, अपना तो साला जब तक थोपडा
ना देखो फिलिंग ही नहीं आती है. -
अबे अपनी अक्कड़ पे ही तो
अबे अपनी अक्कड़ पे ही तो दुनिया डरती है,
भले ही हम किसी किंग के लौंडे नहीं,
पर इसी थोपड़े पे हजारों लड़कियां मारती है। -
अरे पर्वत को तोड़ कर रास्ता बना लेते हैं,
अरे पर्वत को तोड़ कर रास्ता बना लेते हैं,
दुश्मन को भी अपना दोस्त बना लेते हैं,
अगर कोई हमारी ईमान पर नजर उठाये ,
तो सुन लो माँ कसम यादगार सजा देते हैं। -
तेरे दीदार के लिये आते हैं तेरी गलियों मे
तेरे दीदार के लिये आते हैं तेरी गलियों मे,
वरना आवारगी के लिये तो पूरा शहर पड़ा हैं॥