सात फेरों का साथ 7 जन्मों तक निभाना ,
किस्मत से मिलता है रब का तोहफा, कभी मत गवाना,
खट्टी मीठी पल आते-जाते रहेंगे,
इन बातों को लेकर कभी ना रुलाना।
सात फेरों का साथ 7 जन्मों तक निभाना ,
किस्मत से मिलता है रब का तोहफा, कभी मत गवाना,
खट्टी मीठी पल आते-जाते रहेंगे,
इन बातों को लेकर कभी ना रुलाना।
खुदा तुमको इतनी खुशी दे
गम के लिए तरसों,
लोग तुमसे खुशियों की उम्मीद रखे
और तुम खुशियों की बारिश बनके बरसों
सच को झूठ का नकाब पहना,
बंद कर दिया कारागारों में,
सच का नकाब ओढकर
झूठ बिकने लगा बाजारों में.
आँसू बाहा-बाहा के भी नहीं होते है कम,
कितनी अमीर होती है आँखें गरीब की।
नजारिया देखने का सबका अलग होता है,
हँसता हुआ इंसान भी रोता है,
अपने दर्द को खुद मे छुपाना, यही जिंदगी है,
क्योंकि मतलबी दुनिया में कौन किसी का होता है।
आँखें बंद कर के गहरी सांस लेना –
सब ठीक करने के लिए ज़िंदगी में
सबसे आसान हल।