“Raindrops and the sound of your laughter, Fireflies and your twinkling eyes,
Everything reminds me of you, bitter truths and comforting lies!”
“Raindrops and the sound of your laughter, Fireflies and your twinkling eyes,
Everything reminds me of you, bitter truths and comforting lies!”
जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना,
वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है।
कद बढ़ा नहीं करते, ऐड़ियां उठाने से
ऊंचाईया तो मिलती हैं, सर झुकाने से।
क्यू किसी से इतना प्यार करते हैं यार,
एक लड़की के लिये अपनी जिंदगी बेकार करते हैं यार।
Aajib Dastur Hai, Mohabbat Ka,
Ruth Koi Jata Hai, Toot Koi Jata Hai.
तुम उम्र भर यूंही साथ चलने की बात करते हो,
मैंने देखा है लोगों को, जनाज़े में भी कंधा बदलते हुये।