आप और आपकी हर बात मेरे लिये खास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है।
दोस्तों जब हम प्यार मोहब्बत की राह में चलते है ना तो अपने प्यार ही जिन्दगी का मकसद नजर आता है उसे पर हम अपनी जिन्दगी देखते है उसका प्यार ही हमारे लिये भगवान् होता है ,उसी का प्यार ही दुनिया का दौलत होता है ये है मोहब्बत जी..
जब हम किसी से प्यार करते है तो उनकी हर बात खास लगती है उसकी नखरे भी अच्छे लगते है उनका गुस्सा भी प्यारा लगता है ऐसा लगता जैसे दुनिया की हर ख़ुशी मिल गया जब किसी को पहला पहला प्यार होता है ,और शायद यही प्यार का एहसास होता है यही जिन्दगी होती लोग प्यार में भगवान् को भूल जाते है अपने प्यार में भगवान को देखते है दोस्तों प्यार का एहसास ..