ना रहूँ इस दुनिया में ,तो भी तेरा प्यार साथ लेके जाऊंगा,
तुम्हारी याद को ,तेरा प्यार समझ कर, मर के भी अपनाऊंगा.,
कुदरत ने वाह ! क्या दुनिया बनाई हैं,
ताजगी भरी हरयाली से इन्हें सजाई है,
खुशियों का है ये जहाँ अपना,
सबके लिए प्यार, नहीं कही कोई बुराई हैं.
रब का मैं करता हु शुक्रिया जो तुमको मुझे मिला दिया,
आवारा था मैं पहले जिसे मोहब्बत का जाम पिला दिया,
अजीब सी दर्द होती हैं इस छोटी सी धड़कन में क्यों,
खुशियों की तुम परी जिसने खुशियाँ हि खुशियाँ दिला दिया,
तेरी जुल्फों की लड़ आ मै सुलझा दू
अपनी मोहब्बत की बहो में तुझे उलझा लू
कितनी हसीन हैं शमा मौषम भी शराबी हैं,
अकेले हैं,आ मोहब्बत की जाम तुजे पिला दू .
ना जाने इस दिल में किसके लिये प्यार हैं,
हाँ भी और थोड़ी सी इंकार है,
ठुंड रहा हूँ उसे मै दर बदर.
पर वो कही भी रहे खुश रहे क्युकी वो मेरा प्यार हैं.
इस दुनिया में भी बड़े अजीब अजीब लोग रहते हैं,
सच्ची मोहब्बत करके भी हजारों गम सहते हैं,
कुछ लोग कुछ भी ना करके कई लडकिया घुमाते हैं,
और एक सच्ची मोहब्बत लेकर भी कभी मिल नहीं पाते हैं,
अपनी नजरिया सही रखों तो,
हर लड़की बहन नजर आएगी,
और यही नजरिया से आपकी बहु बेटी,
सर उठा के चल पायेगी….
सत्य वचन Satya Vachan यानी की ऐसी बात जो सही और सच्ची हों. हमें अपने जीवन में सदा ही सत्य का साथ देना चाहिए और उसका अपने मित्रों, प्रियजनों एवं सभी नागरिकों के साथ साझा भी करना चाहिए. व्यक्ति जो बोलता है, जैसा सोचता है, वैसा ही व्यवहार करता है. और हमारा व्यवहार ही हमारी सफलता या विफलता के लिए ज़िम्मेवार होता है. अतः हमें हमेशा सत्या का ही साथ देना चाहिए. आपके लिए प्रस्तुत है सत्य वचन Satya Vachan Hindi मे।
दिल फेक आशिक तो तुमको कई मिल जायेगे,
पर मुझसे प्यार करके तो देख,
तुम्हारे ख़ुशी के लिए हजारों बार मिट जायेगे.
ना छोड़े कभी आपको खुशियों का दामन,
तू हमेशा खुश रहे यही दुवा हैं सनम,
भले हि आज बेगाने हैं तुम्हारी ज़माने में,
कल तुम्हारे आशिक थे आज हैं बेनाम,
लोगो को सलाह देना अच्छी बात है,
लेकिन तब जब वो उस काबिल हो,
सपने ऐसे देखो जो मंजिल की रहा दिखाये,
सपने नहीं जो दो वक्त की भी रोटी ना खिलाये,
बिता हुआ समय कभी वापस लौट के नहीं आयेगा,
इसलिए अपने समय का सही उपयोग करे..