मोहब्बत की सच्चाई
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही,ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही,जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश …
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही,ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही,जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश …
हर दिन कुछ केहता है,
हर दिन कुछ बताता है,
इस नये दिन में आपको वो सब मिले,
जो हर कोई नहीं पाता है।
तेरी जुल्फों के साये में हो साँझ मेरी
तेरे होंठों को चूम कर सबेरा हो,बस
तू और में न हो कोई हलचल रात गुजारूं
ऐसी तेरी आगोश में सबेरा हो.
हमारी हर खुशी का अहसास तुम्हारा हो,
तुम्हारे हर गम का दर्द हमारा हो,
मर भी जाए तो भी हमें कोई गम नही
बस आखिरी वक्त साथ तुम्हारा हो।
कदम कदम पर खुशिया रहे
गम से कभी ना हो सामना
जिंदगी में हर ख़ुशी नसीब हो
मेरी तरफ से होली की शुभकामना
त्यौहार ये रंग का, त्यौहार ये भंग का,
मस्ती में मस्त हो जाओ आज,
होली में दुगना मज़ा है यार के संग का,
एडवांस में होली मुबारक हो!