ना आए कभी तुम्हारी जिंदगी में कोई गम,
भले हम खुदा से करे बंदगी आपके लिए कम,
युही खुशियों की छाव में झूलती राहों,तुम,
भले इस हंसी पल को देखने के लिए ना रहे हम।
चले भी आओ की हम तुमसे प्यार करते हैं,
तुम्हारे आने का हम इंतजार करते है।
कौन कहता है की तुम्हें मैंने भुला रखी है,
तुम्हारी यादों को कलेजे से लगा रखी है॥