स्वागत है दोस्तों, यहाँ पर शायरी पांडा द्वारा संकलित Love Shayari Hindi का वृहद संग्रह देखने को मिलेगा। Shayari Panda द्वारा जबरदस्त Beautiful Hindi Love Shayari आपके Girlfriend के लिए साथ ही साथ आपके Boyfriend के लिए (अगर आप एक लड़की है और अपने Boyfriend के लिए हिन्दी लव शायरी तलाश कर रहे है तो ) संकलित की गई है। अपने महबूब के साथ कीजिए अपने प्यार का इजहार इस खूबसूरत Love Shayari के साथ।
Love Shayari Hindi for Lovers
आपकी बातों पर हमें एतबार क्यों है,
जिया आपसे मिलने को बेकरार क्यों है
ज़िन्दगी के दिन कुल चार क्यों हैं
प्यार तुमसे किया तो हम गुनहगार क्यों हैं।

आँखों मे ख्वाब दिया करते हैं,
हम सबकी नींद चुरा लिया करते हैं,
अब से जब-जब आपकी पलकें झुकेंगी,
समझ लेना हम अपको याद किया करते हैं।

इस लफ़्ज़-ए-मोहब्बत का इतना स फ़साना है,
सिमटे तो दिले-आशिक फैले तो ज़माना है,
ये इश्क नहीं आसान, इतना तो समझ लिजे,
एक आग का दरिया है, और डूब के जाना है।

मै तुम्हारी मिसाल दे दूँ, मगर जान ❤️
ज़ुल्म ये है की, बेमिसाल हो तुम।

इस डूबी हुई नाव का किनारा हो तुम,
मेरी ज़िंदगी का वो अंजाम हो तुम,
यूं तो हर मुस्किल को पार करने की हिम्मत है मुझमे,
बस तुमको खोने से डरते है हम।।

फिर वही फ़साना-अफसाना हो तुम,
दिल के पास हूँ, कह कर जाते हो तुम,
बेकरार है आतिस-ए-नजर तुमसे मिलने को,
फिर क्यों नहीं नजर आते हो तुम॥

इस मैसेज मे कैद है दिल का जज़्बात मेरा,
इसे खोल के देखो नीचे लिखा है नाम मेरा।
कोई पूछे कौन है ये, महबूब तुम्हारा,
न घबराना, ले लेना नाम सरे आम मेरा॥
हुशन का बिखरा है यहाँ हर तरफ शवाब,
बंद करता हूँ नजर, दिल हो न जाये खराब।
खुदा भी ढूंढता है तुझको,आसमां से ये शवाब,
इस जहां मे तेरा कोई शायद ही, मिले जवाब॥
Love Shayari in Hindi for Girlfriend with Image

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
साँसों में बसी महेक तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना,
धड़कनों से निकलती हर आवाज तेरी है।
ना जाने वो कौन तेरा, हबीब होगा,
तेरे हाथों में जिसका, नसीब होगा,,
कोई तुम्हें चाहे ये कोई बड़ी बात नहीं,
जिसको तुम चाहो वो खुश नसीब होगा।
मुलाकात मौत की मेहमान बन गई है,
नजर की दुनिया विरान बन गई है,
मेरी सांस भी अब मेरी नहीं रहीं ,
ये जिंदगी आपकी मोहब्बत पर कुर्बान हो गई है।
तेरे प्यार मे दो पल की ज़िंदगी बहुत है,
एक पल की हंसी और एक पल की खुशी बहुत है,
ये दुनिया मुझे जाने या ना जाने,
तेरी आँखें मुझे पहचाने यही बहुत है।
Also Read:
Dosti Shayari In Hindi
Love Sad Status
Rahat Indori Shayari in Hindi
Attitude Love Status
I Love You Shayari
Narazgi Shayari
Bewafa Shayari
Satya Vachan
Dil Tuta Shayri

बड़ी मुद्दत्त से चाहा है तुझे,
बड़ी दुवाओं से पाया है तुझे,
तुझे भूलने को सोचूँ भी तो कैसे,
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे।
एक ख्याल सा दिल मे समा जाता है,
वो जो एक शख्स मेरे दिल को बहुत भाता है,
उसकी आँखों से देखती हु मैं दुनिया सारी,
इस लिए हर तरफ बस वो ही नजर आता है।
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
रातें कटती है ले-ले कर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले,
की कभी तो आएगा कोई पैगाम तेरा।
ऐसे अपनी जिन्दगी को कैसे भूल जाये हम,
उसके लिए ही हमने सबको भुला दिया।
Beautiful Hindi Love Shayari

दिल से रोये, मगर होंठों से मुस्कुरा बैठे,
यूं ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे,
वो हमे एक लम्हा ना दे पाये अपने प्यार का,
और हम उन के लिए ज़िंदगी लूटा बैठे।
जिस कदर जमीन आसमां का मिलना मुमकिन नहीं,
ऐसी ही कुछ सजा पा गयी हूँ तेरे प्यार में,
तो कर चलें मिसालें कायम दूरियाँ की,
मैं ज़िंदगी भर प्यासी रहूँगी,
और तुम यूं ही बरसते रहना।।
एक कसक दिल मे दबी रह गई,
ज़िंदगी में उनकी कमी रह गई,
इतनी उलफ़त के बाद भी वो मुझे ना मिले,
शायद मेरी मोहब्बत में ही कुछ कमी रह गई।
कुछ तो बात है तुझमे जो
तुझे याद करने को जी चाहता है
कुछ खास है जो तुझे बाहों में भरने को जी चाहता है
हम तेरे करीब हैं या नहीं ये जानते नहीं मगर दिलबर,
फिर भी मोहब्बत में हद से गुजरने को जी चाहता है।
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है
कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते है ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
आँखों की गहराई को समझ नही सकते,
होंटो से कुछ कह नही सकते,
कैसे बयां करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नही सकते।
Love Shayari in Hindi for Boyfriend

हमको ही क्यों देते हो प्यार का इल्जाम
जरा खुद से भी पूछो इतने प्यारे क्यों हो ।
दिल की यादों में सवारूँ तुझे
तू दिखे तो आँखों में उतारूँ तुझे
तेरे नाम को लबों पर ऐसा सजाऊँ
सो जाउँ तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे।
आप दौलत के तराजू में दिलों को तौलें
हम मोहब्बत से मोहब्बत का सिला देते हैं।
नज़र को नज़र की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
अपको देखा है बस उस नजर से,
जिस नज़र से अपको नज़र ना लगे।

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो।
ना दूर हमसे जाया करो, दिल तड़प जाता है,
आपके ख्यालों में ही हमारा दिन गुज़र जाता है,
पूछता है यह दिल एक सवाल आपसे,
कि क्या दूर रहकर भी आपको हमारा ख्याल आता है..
खामोश मोहब्बत का एहसास है वो
मेरे ख्वाहिश मेरे जज़्बात है वो
अक्सर ये ख्याल क्यूँ आता है दिल में
मेरी पहली खोज और आखिरी तलाश है वो।
अपनी जिंदगी के अलग ही असूल हैं,
तेरी खातिर तो काँटे भी कबूल हैं,
हँस कर चलदूँ काँच के टुकड़ों पर भी,
अगर तू कह दे ये मेरे बिछाये हुए फूल हैं।