कुछ लिख नहीं पाते कुछ सुना नहीं पाते,
हाल-ए-दिल जुबान पर ला नहीं पाते,
वो उतर गए हैं दिल की गहराइयों में,
वो समझ नहीं पाते और हम समझा नहीं पाते।
दोस्तों जब किसी को एक तरफ़ा प्यार होता है ना तो हालात ऐसे होते है की पाने दिल की बात उसे कह नहीं पाते उसे अपने प्यार की बात पंहुचा नहीं पाते ,अपने दिली हाल उसे बता नहीं पाते पर क्या करे प्यार तो प्यार होता है ना, चाहते हुए भी अनजान बन के उसके प्यार के तड़पते रहते है ,और वो दिल की गहराई में ऐसे समां जाते है की ,उसे निकलना ना मुमकिन हो जाता है ……..