कौन कहता हैं हम उसके बिना मर जायेगे,
हम तो दरिया हैं,समंदर मे उतर जायेगे,
वो तरस जायेगे प्यार के एक बंद के लिए,
हम तो बादल हैं किसी और पे बरश जायेगे।
कौन कहता हैं हम उसके बिना मर जायेगे,
हम तो दरिया हैं,समंदर मे उतर जायेगे,
वो तरस जायेगे प्यार के एक बंद के लिए,
हम तो बादल हैं किसी और पे बरश जायेगे।
वो परेशान हैं कि मैं परेशान क्यों नहीं ।
Ravinder Sudan
मैं भी उनकी फितरत से अनजान तो नहीं ॥
मुझसे उनकी परेशानी देखी नहीं जाती ।
उनके मिलने पर मैं कोशिश करता हूँ
कि कहीं मेरे चेहरे पर मुस्कान तो नहीं ॥
तेरे लिये खुद को मजबूर कर लिया,
जख्मों को अपने नासूर कर लिया,
मेरे दिल में क्या था ये जाने बिना,
तुने खुद को हमसे कितना दूर कर लिया।
ज़िंदगी का हर जख्म उसकी मेहरबानी है,
मेरी ज़िंदगी तो एक अधुरी कहानी है ,
मिटा देता हर दर्द को मगर,
ये दर्द ही तो उसकी आखरी निशानी है ।
मौसम की मिशाल दु या तुम्हारी,
कोई पुछ बैठा हैं बदलना किसको हैं।