जो इंसान जैसा सोचता हैं वैसा बनता है,
इसलिए अपने सोच को कभी छोटा मत रखो।
Related Shayari
-
सपने और लक्ष्य
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए,
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत. -
अपनी नजरिया सही रखों
अपनी नजरिया सही रखों तो,
हर लड़की बहन नजर आएगी,
और यही नजरिया से आपकी बहु बेटी,
सर उठा के चल पायेगी…. -
[Life Changing] Satya Vachan in Hindi with Images
सत्य वचन Satya Vachan यानी की ऐसी बात जो सही और सच्ची हों. हमें अपने जीवन में सदा ही सत्य का साथ देना चाहिए और उसका अपने मित्रों, प्रियजनों एवं सभी नागरिकों के साथ साझा भी करना चाहिए. व्यक्ति जो बोलता है, जैसा सोचता है, वैसा ही व्यवहार करता है. और हमारा व्यवहार ही हमारी सफलता या विफलता के लिए ज़िम्मेवार होता है. अतः हमें हमेशा सत्या का ही साथ देना चाहिए. आपके लिए प्रस्तुत है सत्य वचन Satya Vachan Hindi मे।
-
लोगो को सलाह
लोगो को सलाह देना अच्छी बात है,
लेकिन तब जब वो उस काबिल हो, -
सपने ऐसे देखो जो
सपने ऐसे देखो जो मंजिल की रहा दिखाये,
सपने नहीं जो दो वक्त की भी रोटी ना खिलाये,