जन्मदिन पर हिंदी शायरी

खुद भी नाचेंगे ‍ तुमको ‍ भी नचायेंगे……..
बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे …….
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो आपकी ‍ कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें…….

दोस्तों जब कभी अपने का जन्मदिन होता है ना तो हम अपने खुशियों को रो नहीं पाते है हम उस दुनिया का वो हर एक चीज करना चाहते है जिससे उनको ख़ुशी मिले हम उनका जन्मदिन का बहुत पहले से इंतजार करते रहते है और वो दिन आ जाता है तो हमारे खुशियों का ठिकना हि नहीं रहता है .

हम उस भगवान् से यही दुवा मांगते है उसे दुनिया की हर खुशिया मिले ,उस दिन दुश्मन से भी हस करबाते कर ते है और गले भी लगाते है ..

Leave a Comment