हमारी दोस्ती की उम्र हम से भी ज्यादा होगी ,
तुम्हारी हर आवाज हमारे लिए वादा होगी ,
तुम भी सुन लो कान खोल के ,
जिसने दोस्ती पहले तोड़ी उसकी पिटाई भी सबसे ज्यादा होगी .।
हमारी दोस्ती की उम्र हम से भी ज्यादा होगी ,
तुम्हारी हर आवाज हमारे लिए वादा होगी ,
तुम भी सुन लो कान खोल के ,
जिसने दोस्ती पहले तोड़ी उसकी पिटाई भी सबसे ज्यादा होगी .।
दोस्त कहूँ तुझे तो लगता हैं तू पराया हैं ,
अरे पगले तू तो इस दिल में समाया हैं ,
कोई क्या हम लोगो को अलग करेंगा,
सच्ची दोस्ती तो दोनों ने निभाया हैं,
ना गिला करेंगे ना सिकवा करेंगे,
तू खुश रहे मेरे दोस्त,
खुदा से यही दुआ करेंगे.
शाम की तन्हाई में खो ना जाना,
किसी की मस्ती में डूब ना जाना,
मिलेंगी जरूर मंज़िलें तुम्हें,
उन्हे पाकर हम जैसे दोस्तों को भूल ना जाना।
क्या सोचा था की कॉल नहीं आएगा,
सोचा होगा के एक दोस्त यूँही भूल जाएगा,
ये तो आदत है हमारी सताने की वरना,
आपसा प्यारा दोस्त कौन भुलाना चाहेगा।
इश्क और दोस्ती मेरी जिंदगी की दो जहान हैं
इश्क मेरी रूह और दोस्ती मेरी ईमान हैं ,
इश्क पे कर दु फिदा अपनी जिंदगी मगर,
दोस्ती पर तो मेरी इश्क भी कुर्बान हैं।