है कोई वकील इस जहान में,
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको.
Related Shayari
-
दुश्मनों को सज़ा देने की
दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी,
मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ। -
हम बादशाहो के बादशाह है ,
हम बादशाहो के बादशाह है ,
इसलीए गुलामो जेसी हरकते करते नही..!!
नोटो पर फोटो हमारा भी हो सकती है,
पर लोगो की जेब मे रहना हमारी फीतरत नही ! -
किताबों में कहते हैं फूल तोड़ना मना हैं,
किताबों में कहते हैं फूल तोड़ना मना हैं,
बागों में कहते हैं फूल तोड़ना मना हैं,
फूलों से कीमती हैं दिल,
कोई नहीं कहता की दिल तोड़ना मना हैं । -
अरे कोहरे तो बहोत देखे होंगे आसमानों मे,
अरे कोहरे तो बहोत देखे होंगे आसमानों मे,
मगर हमारा वो नहीं जो धुये की तरह उड जाये॥ -
औरों से तो उम्मीद का रिस्ता भी नहीं था
औरों से तो उम्मीद का रिस्ता भी नहीं था ,
तुम इतने बदल जाओगे सोचा भी नहीं था.।