गणेश श्लोक

लसत सरस सिंधुर-बदन, भालथली नखतेस।
विघनहरन मंगलकरन, गौरीतनय गनेस॥

दोस्तों देवो के देव महादेव का पुत्र जो दुनिया में सबसे बुद्धिमान है तीनो लोगो में अपने बुद्धि से सबको भाव मुक्त करने वाले भगवान गणेश हमारे हिन्दू धर्म के ईस्ट देव है जिनका हम तन मन धन से पूजा अर्चना करते है हम लोग पहर साल भादो महीने के शुक्ल पछ ४ को गणेश जी को बड़े धूम धाम से अपने घर मोहल्ले में बैठते है दोस्तों बड़ा ही आनद मयी पर्व होता है दोस्तों ..