Best Collections of Dosti Shayari in Hindi
Best Dosti Shayari in Hindi for Best Friends. Dosti or Friendship is The Most Trustworthy Relationship in the World. Dosti Shayari is the Effective way to express this Bond. Make Your Friendship Strong with These Dosti Shayari. 18+ Best Dosti Shayari and Friendship Quotes in Hindi Collected for Best Friends Here.
1) Friendship Shayari in Hindi Fonts
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.!
2) Beautiful True Friendship Shayari
मजिलों से अपनी डर ना जाना
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना
जब भी जरुरत हो जिंदगी में किसी अपने की
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना.!
3) Friendship Shayari in Hindi Language
तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है,
तेरी खुशी मेरी ही जान है,
कुछ भी नहीं मेरी ज़िन्दगी में
बस इतना समझ ले की
तेरा दोस्त होना मेरी शान है.
4) Special Love Dosti Shayari in Hindi
मांगी थी दुवा हमने रब से,
देना मुझे दोस्त जो अलग हो सबसे,
उसने मिला दिया हमे आपसे और काहा
संभालो इन्हें ये अनमोल है सबसे.
5) Emotional Dosti Shayari in Hindi
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ ।
6) Sad Emotional Hindi Shayari on Dosti
किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों,
दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं,
मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में,
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में|
7) Best Dosti Msg in Hindi for Friends
तेरी दोस्ती की आदत सी पड़ गई है मुझे,
कुछ देर तेरे साथ चलना बाकि है,
समशान में जलता छोड़कर मत जाना,
वरना रूह कहेगी की रुक जा,
अभी तेरे यार का दिल जलना बाकी है.
8) Special Hindi Shayari for Lovely Friends
प्यारे से दोस्त हो तुम,
हरपल मेरे साथ हो तुम,
दोस्ती की एक एहसास हो तुम,
शायद इसलिए कुछ खास हो तूम.
9) Sweet Hindi Shayari for True Friendship
ज़िन्दगी नहीं हमें दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों पे हाज़िर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आंसू है तो क्या,
जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी.
10) Yaari Dosti Ki Shayari on Miss You
तुझपे कुर्बान मेरी यारी है,
हंस के मर जाऊं इस की तैयारी है,
सिलसिला ना ख़तम हो अपने प्यार का,
क्यूंकि हमने तुम्हे याद किया आब तुम्हारी बारी है.
11) Beautiful Dua Shayari for Friends
छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत है,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.
12) Sachi Dosti Ki Shyaari in Hindi
इस दुनिया में दोस्त कम मिलेंगे,
इस दुनिया में गम ही गम मिलेंगे,
जहाँ दुनिया नजर फेर लेगी,
उसी मोड़ पर तुम्हें हम मिलेंगे.
13) Khubsurat Friendship Shayari on Life
इत्तफाक से हम मिले,
इत्तफाक से हमें पसंद आये,
इत्तफाक से हम दोस्त बने,
हमारी दोस्ती अब इत्तफाक नहीं,
ज़िन्दगी की खुबसूरत हकीकत है.
14) Dosti Message n Hindi for Whatsapp
हर दोस्त से अच्छी बात करना फितरत है हमारी,
हर दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी,
कोई हमको याद करे न करे,
हर दोस्त को याद करना आदत है हमारी.
15) Pyar Bhari Dost Ki Shayari for Lovers
कब मैंने काहा की सोना और चांदी चाहिये,
बस आपकी दिल में छोटा सा कोना चाहिये,
जिसे हम कह सके दिलसे अपना,
ऐसा भी तो कोई यार होना चाहिये.
16) Long Distance Friendship Shayari in Hind
दूरियों से फर्क पड़ता नहीं,
बात तो दिलों कि नज़दीकियों से होती है,
दोस्ती तो कुछ आप जैसों से है,
वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है.
17) Beautiful Life Shayari in Friendship
ख़ुशी की परछायिओं का नाम है ज़िन्दगी,
गमो की गहरायिओं का नाम है ज़िन्दगी,
एक प्यार सा यार है हमारा,
उसी की प्यारी सी हंसी का नाम है ज़िन्दगी.
18) Friendship Forever Shayari Quotes in Hindi
हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे,
थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे,
हम दोस्ती करते है पानी और मछली की तरह,
जुदा करना चाहे कोई तो हम दम तोड़ देंगे.
19) Miss You Dosti Shayari on Love
आपकी याद आई, ऑंखें खुली,
वरना जागने वाले हम ना थे,
दोस्ती से जिंदा है आपकी,
वरना जिन्दा रहने वाले हम न थे.
👇 Also Read (इन्हे भी पढ़े)👇