दिल की धड़कन

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।

सच्ची मोहब्बत करने वाले की बात हि कुछ और होती है ,उससे दुनिया भर की ये बाते कोई मायने नहीं रखता ,उसके लिये तो उसका प्यार हि सबसे बढकर होता है , ये जो शेर जो लिखा है एक प्रेमी जोड़ा है जो ,बहोत खुश है ,तो एक दुसरे से मिलकर आशिक अपनी प्रेमिका तो ,कहते है,दिल की धड़कन है ,ये सबके जिन्दगी में आता है जब हर किसी को किसी ना किसी से प्यार हो जाता है ,तो उसे उसके प्यार के सिवा ,कुछ दिखाई नहीं देता ,और हम सब अपने प्यार के बारे में हि सोचते रहते है ,उसकी ही याद सताती रहती है ,हर पल उसको देखने का मन करता है ,तो दोस्तों हम इसी बात को बता रहे है की ,कुछ लोग अपने प्यार को इम्प्रेस करने के लिए भी कुछ भी कहा देते है ,तो कुछ लोग दिल निकल कर बहार रख देते है .