चले भी आओ की हम तुमसे प्यार करते हैं,
तुम्हारे आने का हम इंतजार करते है।
कौन कहता है की तुम्हें मैंने भुला रखी है,
तुम्हारी यादों को कलेजे से लगा रखी है॥
चले भी आओ की हम तुमसे प्यार करते हैं,
तुम्हारे आने का हम इंतजार करते है।
कौन कहता है की तुम्हें मैंने भुला रखी है,
तुम्हारी यादों को कलेजे से लगा रखी है॥
वक्त की परछाई बनके तू मेरे सामने आती हैं ,
हजारों सपने बनके मेरे दिल को सजाती हैं,
तू हैं इस जन्नत की परी इसमे कोई शक नहीं,
तभी तो मेरे सभी बिगढ़े काम पल में बन जाती हैं,
आँसू नहीं आती मेरे आँखों में,
तू ही बसी हैं अब मेरी साँसों में
कोई कहानी नहीं हैं अब बिन तेरे
हर कहानी हैं तेरी अल्फाजो में.
ना आए कभी तुम्हारी जिंदगी में कोई गम,
भले हम खुदा से करे बंदगी आपके लिए कम,
युही खुशियों की छाव में झूलती राहों,तुम,
भले इस हंसी पल को देखने के लिए ना रहे हम।
तेरी यादों से मेरी रात हैं
तेरी यादों से मेरा सवेरा
तेरी चाहत मेरी जिंदगी हैं
तेरा दिल मेरा बसेरा..
किसी के प्यार को पाना इतना आसान नहीं होता
ये कोई रास्ते मे मिला सामान नहीं होता।