पति पत्नी का रिस्ता सच्चे प्यार की निशानी हैं,
दो पहियों की गाड़ी में जीवन भर निभानी हैं,
आती रहेंगी दुख सुख की घड़िया पर,
पर काँटों मे भी चलके बनानी नई कहानी है।
Category: Miss You Shayari
Miss You Shayari | I Miss You Shayari | Miss You Love Shayari in Hindi
Miss You Shayari, Experience the Best I Miss You Shayari Hindi With Miss You Love Shayari Image. Download Miss You Hindi Shayari, Miss You Love Shayari.
काश आपकी सुरत इतनी प्यारी ना होती,
काश आपसे मुलाकात हमारी ना होती,
सपनों में ही देख लेते आपको,
तो आज मिलने की इतनी बेकारारी ना होती।
आज क्या हैं, चाय की कप से उठती धुँवा में
तेरी स्कल नजर आती हैं।
हम ऐसे खो जाते है तेरे खयालों मे की
अक्सर हमारी चाय ठंडी पड़ जाती हैं
जब रात को आपकी याद आती है
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है
खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को
याद में जिसकी सुबह हो जाती है !!
अक्सर जब हम उनको याद करते हैं
अपने रब से यही फ़रियाद करते हैं,
उमर हमारी भी लग जाये उनको,
क्युकी हम उनको खुद से जादा प्यार करते।
जब चाँद को देखकर किसी का ख्याल आये,
याद तुझे करू लबों पर तेरा नाम आये,
खुदा से दुआ हैं उसके लिये,
वह जहा भी रहे मेरा पैगाम उस तक पहुच जाये।
तुम्हें याद करने के सिवा और कोई काम नहीं,
तेरा आशिक हूँ दूजा और कोई नाम नहीं,
खोया रहता हूँ आपके ख्यालों में,
प्यार करता हूँ तुमसे बदनाम नहीं.।
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा
न जाने क्या बात थी उन मे और हम मे
सारी महफिल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा