जिस मोहब्बत के सफर मे जुदाई नहीं,
उस मोहब्बत की मंजिल पर पहुँचना फिजूल है,
लेने वाले का दिल भी जानता है की जो उसे मिला,
वो गुलाब किसी का प्यार है या मामूली फूल है ।
Category: Love Shayari
Love Shayari For Wife | For Husband | Dil Love Shayari in Urdu & Hindi
Handpicked Love Shayari For Wife and Husband, Download Dil Love Shayari, Urdu Love Shayari & Hindi Love Shayari. Awesome Hindi Love Shayari Download.
ये दिल से दिल का मामला है, जो भी हो,
चाहतों का अजीब सिलसिला है,जो भी हो,
मुद्दतों से अजीब सिलसिला है, जो भी हो,
दरमियान एक फ़ासला है , जो भी हो।
कब उनकी पलकों से इजहार होगा,
दिल की किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा।
यादों मे हमारी आप भी खोये होंगे,
खुली आँखों से कभी आप भी सोये होंगे,
माना हसना है अदा गम छुपाने की,
पर हस्ते हस्ते कभी आप भी रोये होंगे।
चले जायेंगे एक दिन तुझे तेरे हाल पर छोड़ कर,
कदर क्या होती है प्यार की तुझे वक्त ही सीखा देगा।
गुलाब खिलते रहें ज़िंदगी की राहों में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में,
खुसियाँ ही मिलें हर कदम पर अपको,
निकलती है मेरे दिल से बस यही दुआ अपको।
लिख दूँ तो लफज़ तुम हो,
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो,
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।
हम जुदा हुए थे फिर मिलने के लिए,
ज़िंदगी की राहों में संग चलने के लिए,
तेरे प्यार की कशिश दिल में बसी है कुछ इस कदर,
दुवा है तेरे साथ मिले जरा संभलने के लिए॥
जन्नत-ये-इश्क में हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिक़ी तो किसी को शायरी नसीब होती है॥
ये प्यार भी अजीब जीच है,
जिससे होता है उसके सिवा पूरे मोहल्ले को पता होता है,
हर वक्त फिज़ाओं में महसूस करोगे तुम,
मैं प्यार की खुसबू हूँ, महकूँगा जमाने तक।।
संभाले नहीं संभालता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से ना जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला-आ ,
अब जमाने का बहाना ना बना।