मुझे हर पल तेरा इंतज़ार रहता है,
हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है,
तुझ बिन धडकनें रुक सी जाती हैं,
कि तू दिल में धड़कन बनके रहता है।
Category: Intezar Shayari
Shayari on Intezar, Tera Intezar, 2 Lines Intezar Ki Shayari In Hindi
Best Shayri On Intezar. Tera Intezar Shayari In HIndi, Intezar Ki Shayari In 2 Lines Format for Shayari Lovers. Download Iintezar Shayari with Images.
बैठी हु तेरी इन्तेजार में तेरे आने की खबर लेके,
बरसों से तडप रही हूँ जमाना हो गये देखे,
और नहीं रहा सकती तेरे बिन सुन ले,
जिन्दगी भर के लिए साथ रहेगे,जाओगी तुझे लेके,
किसी रोज़ होगी रोशन,
मेरी भी ज़िंदगी…
इंतज़ार सुबह का नही,
किसी के लौट आने का है।
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर….!!
कुछ इस कदर बदरंग सी ये ज़िन्दगी लगती है.
शायद इसमें तेरे नूर की कमी सी लगती है.
तनहा और वीरान ये सारा जहाँ लगता है.
बिन तेरे सुनी सुनी ये ज़मी लगती है.
कुछ धुंधला सा नज़र आता है ये सब कुछ मुझे.
शायद मेरी ही आँखों में कुछ नमी सी लगती है.
वो है जो हमसे नजरें फेर के बैठे है,
ना जाने क्यों वो ऐसे इतने देर से बैठे है,
काश देख पते मेरी बेताबी को,
की हम उनके दीदार को कितने शामों सेहर से बैठे है।