बुरा ना मान अगर मै तुझको प्यार करती हूँ,
गुनाह कौन सा ऐसा मै करती हूँ।
Related Shayari
-
ना जाने इस दिल में
ना जाने इस दिल में किसके लिये प्यार हैं,
हाँ भी और थोड़ी सी इंकार है,
ठुंड रहा हूँ उसे मै दर बदर.
पर वो कही भी रहे खुश रहे क्युकी वो मेरा प्यार हैं. -
दिल फेक आशिक
दिल फेक आशिक तो तुमको कई मिल जायेगे,
पर मुझसे प्यार करके तो देख,
तुम्हारे ख़ुशी के लिए हजारों बार मिट जायेगे. -
बचपन की यादे
बचपन की यादे वो खट्टी मीठी बेरी,
वो लड़ना झगड़ना वो सच्ची दोस्ती तेरी,
दोस्ती की हम मिशल बनायेगे मेरे भाई,
मैं तेरा बनूँगा रहूँगा तू जरुरत मेरी…… -
क्यू किसी से इतना प्यार करते हैं
क्यू किसी से इतना प्यार करते हैं यार,
एक लड़की के लिये अपनी जिंदगी बेकार करते हैं यार। -
किसी भी इंसान का चेहरा
किसी भी इंसान का चेहरा देखकर ये जज मत करो की ,
ये सही है ये गलत है क्युकी अच्छाई बाहर से कभी दिखाई नई देती।