अनमोल वचन

इश्वर की आवाज़ सुननी है तो,
शान्ति की गहराइयों में जाना होगा.

दोस्तों हम अपने भाग दौड़ जिन्दगी में किसी के लिए समय निकल नहीं पाते है और जब हमें कोई तक्ल्फ़ होती है तो भगवन को दोस देते है की भगवन हमारे साथ ये किया वो किया ,लिकेन कभी हमने अपना समय निकाल भगवान् को दिल से याद किये है क्या बताओ दोस्तों

हं अगर हमें सच में भगवान् का आवाज सुनना हाही उसे देखना तो इस शोर गुल भरी जिन्दगी से बहार निकल कर आवाज दो ईश्वर खुद आपको दिखिगे ,लेकिन हमें शांति इ उस गहराई में जाना होगा जहा भगवान के दर्शन हो सके क्यों दोस्तों .