आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटों से कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयां करें हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
Related Shayari
-
दिल की धड़कन
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू। -
आज कितनी हसीन
आज कितनी हसीन सी लगती हैं ये रातें,
साथ तुम जो बैठी हो कर रही हो मीठी बाते,
यु बातो बातो में ना गुजर जाये ये हसीन पल,
आज मौका हैं पूरा कर लेते हैं,सारी हसरते, -
खाली खाली सा लगता हैं
खाली खाली सा लगता हैं तेरे बिन ये जवानी,
तू जा जल्दी तो दे दू कोई प्यार भरा निशानी,
कई कहानी बनाई हैं मोहब्बत के परवानो ने,
हम भी बनाये अपनी प्यार की हसीन कहानी, -
तेरी जुल्फों की लड़
तेरी जुल्फों की लड़ आ मै सुलझा दू
अपनी मोहब्बत की बहो में तुझे उलझा लू
कितनी हसीन हैं शमा मौषम भी शराबी हैं,
अकेले हैं,आ मोहब्बत की जाम तुजे पिला दू . -
कितना प्यार है तुमसे ये जान लो
कितना प्यार है तुमसे ये जान लो,
तुम ही जिंदगी हो मेरी
इस बात को मान लो …
तुम्हे देने को मेरा पास
कुछ भी नहीं….
बस एक जान है,
जब जी चाहे मांग लो……!!